Connect with us

उत्तराखंड

*अवैध शराब तस्करी का फूटा भांडा- तीन गिरफ्तार, एक की तलाश*

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री  के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” विजन को साकार करने की दिशा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस पहल के तहत थाना नेहरू कालोनी पुलिस ने एक महत्वपूर्ण अभियान चलाया और अवैध शराब की तस्करी के मामले का पर्दाफाश किया।

गुरुवार को पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि साकेत कॉलोनी अजबपुर से एक यूटीलिटी वाहन में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन संख्या UK08CB5296 को रोका और जांच के दौरान 15 पेटी मैकडोवल अवैध शराब बरामद की।

वाहन चालक से की गई पूछताछ में उसने बताया कि शराब साकेत कॉलोनी के एक मकान से लाई गई थी। पुलिस ने तुरंत उस मकान पर छापेमारी की, जहां दो व्यक्ति भागने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया। तलाशी में 15 पेटी अवैध शराब, उत्तराखंड के स्टीकर और अन्य सामान भी बरामद हुए।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे साहिल नामक व्यक्ति के लिए काम करते हैं, जो हरियाणा और चंडीगढ़ से सस्ते दामों पर अवैध शराब खरीदकर देहरादून लाता है। उन्होंने बताया कि शराब की बोतलों पर लगे ब्रांड के स्टीकर हटाकर उत्तराखंड के स्टीकर लगा देते थे, जिससे इसे आसानी से बेचा जा सके। यह शराब सब्जी के खाली कैरेट में रखकर ऊंचे दामों पर बेची जाती थी।

गिरफ्तार अभियुक्त:

  1. फईम पुत्र फुरकान, उम्र 20 वर्ष, निवासी बुड्ढी, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश
  2. अहसान पुत्र शाबिर, उम्र 25 वर्ष, निवासी टीप, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश
  3. मोसिन पुत्र लियाकत, उम्र 32 वर्ष, निवासी नया गांव, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश

वांछित अभियुक्त:

  • साहिल

बरामद सामग्री:

  1. 30 पेटी मैकडोवल नंबर 1
  2. रायल स्टैग के 4340 स्लीप
  3. इम्पीरियल ब्लू के 3063 स्लीप
  4. मैकडोवेल्स के 420 स्लीप
  5. 100 पाईपर के 100 स्लीप
  6. ओल्ड मोंक के 2550 स्लीप
  7. UTK के 700 स्लीप
  8. उत्तराखंड शासन के मोनोग्राम के 2625 स्लीप
  9. 02 बोतल पेंट, स्ट्रीपर
  10. 01 हॉटगन मशीन
  11. 03 किचन चाकू
  12. 01 खुरपी
  13. यूटीलिटी वाहन संख्या UK08CB5296
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड