उत्तराखंड
*उत्तराखंड में डेंगू के मामले बढ़े, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश*
उत्तराखंड में डेंगू के मामलों में वृद्धि हो रही है। अब तक पांच जिलों में कुल 75 मामले सामने आए हैं, जिनमें पौड़ी जिले में सबसे अधिक 59 मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के सीएमओ को डेंगू रोकथाम और बचाव के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
स्वास्थ्य महानिदेशालय स्तर पर डेंगू मामलों की निगरानी की जा रही है, और आगामी नवंबर और दिसंबर तक डेंगू संक्रमण के फैलने की आशंका बनी हुई है। पिछले वर्ष की तुलना में इस साल 17 सितंबर तक केवल 75 मामले सामने आए हैं।
ऋषिकेश में एक डेंगू मरीज की मौत हो गई है, जिसे कई अन्य बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा था। विभाग मौत के कारणों की सच्चाई जानने के लिए डेथ ऑडिट करवा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सभी जिलों के सीएमओ को डेंगू रोकथाम के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं और स्वास्थ्य महानिदेशालय से नियमित निगरानी करने को कहा है।
प्रदेश में अब तक डेंगू मरीजों की संख्या
जिला डेंगू मरीज
पौड़ी 59
देहरादून 09
हरिद्वार 03
नैनीताल 03
ऊधमसिंह नगर 01