उत्तराखंड
ओवरलोड वाहन से लकडी की विशालकाय जड़ गिरने से बाइक चकनाचूर , चालक फरार।
लालकुआं गोला रोड 50 स्पेशल रेलवे गेट पर नवनिर्मित रेल इलेक्ट्रिफिकेशन की सुरक्षा के लिए लगाए गए गार्डर से टकराकर ओवरलोड वाहन से लकडी जड़ गिरने से एक बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क के किनारे खड़ी बाइक के स्वामी बिंदुखत्ता निवासी उसी समय सामान खरीदने के लिए दुकान गए हुए थे। बाइक पर कोई सवार नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
इधर वाहन चालक ने गाड़ी को आगे बढ़ा कर रेलवे क्रॉसिंग पार की और फरार हो गया। बता दें जानकारी के अनुसार उत्तराखंड वन विकास निगम के ङिपो से एक ओवरलोड ट्रक जैसे ही लाल कुआं शहर को आने के लिए रेलवे के 50 स्पेशल गेट के पास पहुंचा। इसी दौरान अचानक रेल इलेक्ट्रिफिकेशन तारो की सुरक्षा में लगे गार्डर से ऊंचाई तक भरे जड़े टकरा गई। जिसके बाद लकडी जड़ गिरने से एक बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।