Connect with us

उत्तराखंड

*अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस ने किया मौन उपवास*

हल्द्वानी। अंकिता भंडारी की दूसरी बरसी पर न्याय की मांग को लेकर कांग्रेस ने मौन उपवास किया। मौन उपवास के बाद जनप्रिय नेता विपक्ष राहुल गांधी को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा गई अनर्गल बयानबाजी और उन्हें जान से मारने की धमकी से आक्रोशित कांग्रेसियो ने विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में भाजपा का पुतला फूंका।

विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को गुजरे हुवे दो साल हो गये है और भाजपा सरकार VVIP का नाम सार्वजनिक करने के मामले में मौन है, CBI जाँच की मांग पर भी मौन है। इस मौन भाजपा सरकार को जगाने और बहन अंकिता को न्याय दिलाने के दृढ़ संकल्प संग हम सब कांग्रेसी मौन उपवास कर उत्तराखंड की बेटी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते है।

नेता विपक्ष राहुल गांधी पर भाजपा नेताओं द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी पर विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि यह भाजपा का असली चरित्र है। यह सिर्फ एक नेता पर हमला नहीं, बल्कि लोकतंत्र की आवाज़ को दबाने की एक कोशिश है, जिसे हम कभी सफल नहीं होने देंगे। हम कांग्रेसजन भाजपा की तानाशाही, अन्याय और गुंडागर्दी का पुरजोर विरोध करेंगे। कांग्रेस का हर सिपाही सत्य और न्याय की राह पर डटा रहेगा, चाहे कितनी भी मुश्किलें क्यों न आएं।

महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद सिंह बिष्ट ने कहा कि विगत दो वर्षों से हम सब उत्तराखंड वासी अंकिता भंडारी के न्याय की लड़ाई लड़ रहे है। मौन उपवास का आयोजन न केवल अंकिता के लिए न्याय की मांग को दोहराने का एक शांतिपूर्ण माध्यम है, बल्कि यह सरकार और प्रशासन को भी जगाने का प्रयास है, जो अब तक इस मामले में ठोस कार्रवाई करने में असफल रहे हैं। अब वक्त आ गया है कि VVIP का नाम सार्वजनिक हो और पीड़िता के परिवार को न्याय मिले।

जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कहा कि दो साल तक अंकिता भंडारी को न्याय ना मिलने से  राज्य की कानून व्यवस्था और सरकार की संवेदनशीलता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस मामले की सीबीआई जाँच ना होने से जनता में गहरा आक्रोश है। मौन उपवास के माध्यम से हम सरकार से मांग करते हैं कि अंकिता भंडारी के मामले में शीघ्र और निष्पक्ष कार्रवाई की जाए, ताकि पीड़िता के परिवार को न्याय मिल सके और प्रदेश की जनता में कानून व्यवस्था पर विश्वास बहाल हो।

अंकिता भंडारी की दूसरी बरसी पर उनकी स्मृति में और उन्हें न्याय दिलाने के उद्देश्य से, जिला-महानगर कांग्रेस द्वारा आयोजित मौन उपवास कार्यक्रम में महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मधु सांगूड़ी, कमला सनवाल, जया कर्नाटक, शोभा बिष्ट, भागीरथी बिष्ट, पार्षद नीमा भट्ट, पार्षद राधा आर्य, पार्षद दीपा बिष्ट, भगवती जोशी, रमा शर्मा, मीनाक्षी नयाल, विमला सांगूड़ी, दीपा टम्टा, सविता गुरुरानी, गीता बहुगुणा, रेनू तोमर, पुष्पा मेहता, राजो टंडन, निर्मला जोशी, जया पाठक, मुन्नी पंत, पुष्पा नेगी, पुष्पा सम्मल, माया, शशि वर्मा, माला, मलय बिष्ट, ऐडवोकेट धरमवीर, सुमित कुमार, विक्रम रंधावा, गोविंदी लोबियाल, संगीता, प्रीति आर्य, मंजू बिष्ट, हरीश मेहता, मलय बिष्ट, हेमन्त बगडवाल, हरेंद्र बोरा, प्रकाश पांडे, हेमवती नंदन दुर्गापाल, ब्लॉक अध्यक्ष मोहन बिष्ट, पार्षद जाकिर हुसैन, कुंदन नेगी, हेमन्त बगडवाल, हेमन्त पाठक, संजय किरौला, गोविंद बगडवाल, भोला दत्त भट्ट, नरेश अग्रवाल, राजेन्द्र खनवाल, मयंक भट्ट, गिरीश पांडे, सुहैल सिद्दीकी, राजेन्द्र बिष्ट (रज्जी), सौरभ भट्ट, नवीन सांगूड़ी, हेम जोशी, महेश कांडपाल, किरन माहरा, मन्नू गोस्वामी, राजा रवि पांडे, गिरीश तिवारी, पार्षद मोना शर्मा, पार्षद रवि जोशी, पार्षद विनोद दानी, पार्षद मुकुल बलुटिया, पार्षद रोहित प्रकाश, महेशानंद, हेम दुर्गापाल, हरीश पनेरू, ललित जोशी, संदीप भैसोड़ा, अमित रावत, राजू सुयाल, बबलू बिष्ट, आशीष कुडाई, सन्नी सेठी, जगमोहन बगडवाल, लक्ष्मीकांत, विनोद कुमार पिंनु, तौफीक अहमद, सुशील डुंगरकोटी, गोविंद बिष्ट, राजू बिष्ट, चंदन बिष्ट (कानू), कौशलेंद्र भट्ट, कैलाश साह, विक्की छिमवाल, मनोज भट्ट, जीवन बिष्ट, शेरदिल,  प्रदीप कुमार, सूरज बिष्ट, रक्षित शर्मा, अशोक जोशी, दिवेश तिवारी, एडवोकेट कोमल जायसवाल, नरेंद्र पनेरू, अबरार सिद्दीकी, दीप पाठक, हाजी इस्लामुद्दीन, संजू उप्रेती, संदीप जोशी, खजान पाण्डे, जिज्ञासु भट्ट, सुमित कुमार, संजय बिष्ट, जीवन कार्की, तस्कीन अहमद, सी.एम. पांडे, गजेंद्र गोनिया, एडवोकेट धर्मवीर, त्रिलोक बनोली, संजय शेखर, विक्रम रंधावा, कमलेश पांडे, नीरज तिवारी, नेत्र बल्लभ जोशी, कैलाश दुम्का, विशाल भोजक, हेमन्त साहू,  हरेंद्र क्वीरा, चंदन भाकुनी, गणेश टम्टा सहित दर्जनों लोग सम्मिलित हुवे और सभी ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए हम हर चुनौती का सामना करने को तैयार है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड