Uncategorized
*नैनीताल में प्रख्यात लोक गायक इंदर आर्या के गीतों ने बांधा समा* *विधायक सरिता आर्या एवं विशिष्ट अतिथि ईशा साह एमडी ताल चैनल द्वारा प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों किया पुरस्कृत*
नैनीताल। नैनी महिला जागृति संस्था द्वारा आयोजित एवं नैनीताल बैंक द्वारा प्रायोजित “संकल्प नए उत्तराखंड का ” कार्यक्रम का आयोजन श्री राम सेवक सभा में किया गया।
जिसके अंतर्गत लोक कला अधारित समूह नृत्य प्रतियोगिता का समापन भी शामिल रहा। द्वितीय दिवस केनफील्ड छात्रावास डीएसबी ने लोक देवता पूजा, बीएसएसवी सैनिक ने कुमाऊनी लोक नृत्य एवं केपी छात्रावास ने लोक कला आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अध्यक्ष मंजू रौतेला, मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या एवं विशिष्ट अतिथि ईशा साह एमडी ताल चैनल द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। प्रथम पुरुष्कार 5100 रुपए निशांत स्कूल, द्वितीय पुरुषकार 2100 रूपए सैंट जॉन्स स्कूल एवं तृतीय पुरस्कार 1100 रूपए सैनिक विद्यालय ने प्राप्त किए।
- इसके पश्चात मुख्य अतिथि विधायक नैनीताल सरिता आर्या, विशिष्ट अतिथि ईशा साह, संस्था की अध्यक्ष मंजू रौतेला मंडल अध्यक्ष कविता गंगोला, जीवंती भट्ट, संरक्षक मोहित आर्या, आयोजक सचिव, हरीश राणा, विशाल वर्मा, ज्योति ढौंडियाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर केक काटकर, सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वितीय सत्र का उद्घाटन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रख्यात लोक गायक इंदर आर्या के गीतों पर दर्शक झूमते दिखाई दिए। इंदर आर्या ने गुलाबी सरारा, तेरो लहंगा, एक केतली चाहा, सावरी सावरी, हे मधु, एके 47, मेरी समदनी, मॉर्डन कुमाऊं गीत गाकर समा बांधा।
संचालन हेमंत बिष्ट, नवीन पांडे ने किया।
इस दौरान मनोज साह, मनोज बिष्ट गुड्डू, विमल चौधरी, नीरज बिष्ट, महामंत्री मोहित साह, अमर साह, भास्कर जोशी, नीरज मेहरा , आशीष साह, विशाल बिष्ट, अभिषेक बिष्ट, दीपा जोशी, कुसुमलता सनवाल, गीता नैनवाल, अमिता साह, चंद्रा पंत, कमला चिलवाल, रश्मि राणा, कमला पांडे, मुन्नी भट्ट, सुमन शाह, अमिता शाह, मीनू बुधलाकोटी, सरिता अधिकारी, भगवती शर्मा, मंजू डालाकोटी, हर्ष चौहान, विक्रम रावत एवं अनिकेत शर्मा उपस्थित रहे।