Connect with us

Uncategorized

*नैनी महिला जागृति संस्था द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम** विधायक सरिता आर्य ने मुख्यमंत्री धामी के जन्मदिन पर काटा केक*

नैनीताल। नगर में सोमवार को नैनी महिला जागृति संस्था द्वारा आयोजित व नैनीताल बैंक द्वारा प्रायोजित संकल्प नए उत्तराखंड कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत लोक कला अधारित समूह नृत्य प्रतियोगिता का उद्घाटन अध्यक्ष श्री राम सेवक सभा मनोज साह, विशिष्ट अतिथि तल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष, राजेंद्र लाल साह,सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, शांति मेहरा ने सामूहिक रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसमें प्रतियोगिता के प्रथम दिन सेंट जॉन्स स्कूल ने नंदा राजजात पर आधारित, आरएसएस निशांत ने कुमाऊनी जोड़ा छपेली, 79 यूके एनसीसी आर्मी डीएसबी ने नंदा देवी महोत्सव आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

विधायक नैनीताल सरिता आर्या, संस्था की अध्यक्ष मंजू रौतेला एवं संस्था की महिला सदस्यों, मंडल अध्यक्ष कविता गंगोला, जीवंती भट्ट, ज्योति ढौंडियाल, संरक्षक मोहित आर्या आयोजक सचिव, हरीश राणा, विशाल वर्मा ने मुख्यमंत्री के जन्म दिवस पर केक काटकर, सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वितीय सत्र का उद्घाटन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रख्यात लोक गायक राकेश खनवाल एवं बेबी प्रियंका के गीतों पर दर्शक झूमते दिखाई दिए। राकेश खनवाल ने हिमुली, क्रीम पोडरा, जय जय बद्रीनाथ, जी राय जागी राय एवं बेबी प्रियंका ने देवी नंदा, बेडू पाको, लौंडा मोहना, ओ चंदू ड्राइवरा गीत गाकर समा बांधा।

इस दौरान महासचिव जगदीश बवाड़ी, विमल चौधरी,भूभन बिष्ट, कैलाश जोशी, मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, अरविंद पडियार, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी, नितिन कार्की, महामंत्री मोहित साह, मोहन नेगी अमर साह, नीरज मेहरा , आशीष साह, अभिषेक बिष्ट, दीपा जोशी, कुसुमलता सनवाल, गीता नैनवाल, चंद्रा पंत, कमला चिलवाल, रश्मि राणा, कमला पांडे, मुन्नी भट्ट, सुमन शाह, अमिता शाह, मीनू बुधलाकोटी, सरिता अधिकारी, भगवती शर्मा, मंजू डालाकोटी, विक्रम रावत एवं अनिकेत शर्मा उपस्थित रहे।निर्णायक हेमंत बिष्ट, रश्मि चंद्रा रहे एवं संचालन नीरज बिष्ट ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized