नैनीताल
बेतालघाट ब्लॉक में एक बार फिर शराब की बिक्री को लेकर महिलाओं का लामबंद, पुलिस प्रशासन पर लगाए आरोप
बेतालघाट ब्लॉक में एक बार फिर शराब की बिक्री को लेकर महिलाओं ने लामबंद होना शुरू कर दिया है। बेतालघाट ब्लॉक के तल्लाकोट, बादरकोट तथा मल्लाकोट ग्राम सभा की महिलाओं ने चौक बाजार में प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। महिलाओं ने इलाके में शराब की अवैध बिक्री करने वालों के खिलाफ पुलिस से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही प्रशासन से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की।
महिलाओं ने कहा कि इलाके में शराब ग्रामीण महिलाओं के लिए मुसीबत बनती जा रही है। पहले ही इलाके में सरकारी ठेके से शराब बिक रही है। पर इसके साथ अवैध शराब बिक्री का कारोबार भी तेजी से गांव में फलफूल रहा है। इस कारण कई घरों पर बर्बाद होने का खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जानकारी होने के बावजूद पुलिस व प्रशासन शराब बेचने वालों के खिलाफ कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रहा है। इस कारण इलाके का माहौल ज्यादा खराब हो रहा है। प्रदर्शन में जुटी पचास से अधिक महिलाओं ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।