Connect with us

उत्तराखंड

*भूस्खलन से दो मकानों में मलवा घुसने से मलवे में दबे चार लोगों में से तीन को बचाया*

उत्तराखंड में पिछले 36 घंटे से हो रही बारिश अब तबाही मचाने लगी है। भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार हो रही इस बारिश के कारण लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

खासकर लोहाघाट से चिंताजनक खबर आई है। जहां बारिश के चलते रौसाल क्षेत्र के माटीयानी में दो मकानों में भूस्खलन हुआ। इस हादसे में चार लोग दबने की सूचना है।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक दल मौके पर पहुंच गया है। बचाव कार्य के तहत तीन लोगों को सकुशल निकाल लिया गया है, जिनमें दो बच्चे शामिल हैं। एक महिला की खोजबीन जारी है।

उप जिलाधिकारी, राजस्व अधिकारी, और पुलिस की टीम मौके पर बचाव कार्य में जुटी हुई है, और एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर रवाना हो चुकी है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

वहीं, चंपावत जनपद में भी नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड