Uncategorized
*कदली वृक्ष शोभायात्रा के दौरान नंदामय हुई सरोवर नगरी* *उमड़ा जन सैलाब*।
नैनीताल। श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित नंदा देवी महोत्सव में सोमवार को कदली वृक्ष रोखड थापला गांव से वैष्णव देवी मंदिर पहुंचा। कदली वृक्ष की सूखाताल व चीन बाबा मंदिर में पूजा अर्चना हुई जिसके बाद वैष्णव देवी मंदिर में कदली पूजन के बाद नगर भ्रमण हुआ। नगर भ्रमण के बाद कदली वृक्ष नयना देवी मंदिर पहुंचा। कदली वृक्ष के साथ आगे सफेद तथा पीछे लाल झंडा जाता है । भ्रमण के दौरान विद्यालय सीआरएसटी इंटर कॉलेज ,नगरपालिका इंटर कॉलेज ,बालिका इंटर कॉलेज ,सेंट जॉन्स ,नैनी पब्लिक स्कूल ,सरस्वती विद्या मंदिर , बीएसएसवी,आरएसएसबी , ऊमा लवली ,जीजीआईसी ,सेंट स्टीफेंस, रामा मोंटरी समेत ही महिलाएं शामिल हुई। जिन्होंने नंदा की जय जय कार की तथा मां के भजन गए। आयुक्त दीपक रावत ने कहा की यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट में इसे शामिल करने के पूरे प्रयास होंगे।
इस दौरान गिरीश जोशी, मनोज साह ,अशोक साह ,जगदीश बवाड़ी, देवेंद्र लाल साह, राजेंद्र बिष्ट,बिमल साह, बिमल चौधरी, प्रो. ललित तिवारी, मनोज जोशी मंटू,भुवन बिष्ट, कैलाश जोशी,भीम सिंह कार्की,कमलेश ढौंडियाल, ज्योति ढौंडियाल, विक्रम साह,गोधन सिंह,पंडित घनश्याम जोशी ,प्रेमा अधिकारी, दया बिष्ट,मनोज जोशी, गोपाल रावत,पूरन मेहरा,मारुति नंदन साह,रमेश जोशी,अमित शाह,अनिल कपिल,मनोज शाह समेत अन्य लोग भ्रमण में रहे ।