उत्तराखंड
*हल्द्वानी में बारिश बनी आफत, उफनाए नाले में बहे वाहन*
हल्द्वानी में भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। भारी बारिश के कारण सभी नाले उफान पर हैं, जिससे क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।
देवखड़ी नाले में अचानक तेज बहाव के कारण एक स्विफ्ट कार नाले में फंस गई और बहने लगी। कार में एक छोटी बच्ची और उसके माता-पिता सवार थे। इस गंभीर स्थिति को देखकर देवखड़ी नाले के पास स्थित दुकान के एक व्यक्ति और एक महिला ने बहादुरी का परिचय दिया।
महिला ने तुरंत कार में से बच्ची को अपनी गोद में लेकर सुरक्षित बाहर निकाला, जबकि अन्य लोग भी किसी तरह से बाहर निकलने में सफल रहे। यदि थोड़ी देर और होती, तो स्थिति और भी खतरनाक हो सकती थी।
इसके अलावा, प्रेमपुर लोश्ज्ञानी क्षेत्र में भारी बारिश ने इतना कहर बरपाया कि एक स्कूटी और टुकटुक भी बह गए। बारिश के कारण आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोगों में घबराहट फैल गई।
प्रशासन और पुलिस लगातार जनता से अपील कर रहे हैं कि जब नदी और नाले उफान पर हों, तो उन्हें पार करने की कोशिश न करें। इसके बावजूद, कुछ लोग लापरवाही से नदी-नाले पार करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे बड़े हादसे की आशंका बढ़ जाती है।