Uncategorized
नैनीताल देर शाम गहरी खाई में गिरा वाहन, चालक गम्भीर । तल्लीताल पुलिस के चीता कांस्टेबल अमित गहलोत ने गहरी खाई में उतर कर बचाई जान ।
नैनीताल।नगर में शाम को निर्माण सामग्री लेकर जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरि। चालक गम्भीर रूप से जख्मी।
जानकारी केअनुसार गुरुवार देर शाम बोहरकोट तल्ला रामगढ़ निवासी उमेश सिंह पिकअप से निर्माण सामग्री लेकर डीएसबी कॉलेज हॉस्टल की ओर जा रहा था। मार्ग बेहद ही संकरा होने के कारण वाहन का संतुलन बिगड़ गया ओर खाई में गिर गया। गनीमत रही कि करीब 50 मीटर नीचे जाने के बाद वाहन बांज के पेड़ों से टकराकर बीच खाई में रुक गया। मगर हादसे में वाहन चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
पिकअप वाहन खाई में गिरता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 112 के माध्यम से पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे चीता कांस्टेबल अमित गहलोत ने स्थानीय लोगो के साथ बमुश्किल गहरी खाई में उतर कर जख्मी चालक को बमुश्किल दुर्घटना ग्रस्त वाहन से बाहर निकाला और उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल लेकर आए। प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।