उत्तराखंड
*उत्तराखंड मौसम- इन जिलों में चार सितम्बर तक भारी बारिश की संभावना*
उत्तराखंड में फिलहाल बारिश से राहत के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने चार सितम्बर तक प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की मानें तो चार सितम्बर तक चमोली, उत्तरकाशी, चम्पावत, रूद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम की वर्तमान स्थिति के अनुसार, राज्य के रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़, और बागेश्वर जनपदों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। इन क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है।
दूसरे जनपदों में भी हल्की बौछार हो सकती है। आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे। अपराह्न के समय से कुछ क्षेत्रों में फिर से हल्की से मध्यम वर्षा और गर्जन की संभावना है। अधिकतम तापमान लगभग 33°C रहने की संभावना है। इस प्रकार के मौसम में सावधानी बरतना आवश्यक है, विशेषकर जब गर्जन और आकाशीय बिजली की संभावना हो।