Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड से इन ट्रेनों का संचालन 29 अगस्त तक रहेगा प्रभावित*

रेल मुख्यालय ने एक जरूरी अपडेट जारी करते हुए बताया गया है कि उत्तराखंड के लक्सर, रुड़की और हरिद्वार से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का संचालन 29 अगस्त तक बाधित रहेगा। दिल्ली और पंजाब रूट की ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित होगा।

मुरादाबाद मंडल में गजरौला-हापुड़ और बिजनौर यार्ड में चल रहे काम के कारण रोज साढ़े तीन घंटे का ब्लॉक निर्धारित किया गया है। रेलवे ट्रैक और सिग्नल सिस्टम के अपडेट के साथ-साथ स्टेशनों के सौंदर्यीकरण के लिए यह ब्लॉक लगाया गया है। मुरादाबाद मंडल में गजरौला, हापुड़ और बिजनौर यार्ड में एफओबी (फुटओवर ब्रिज) पर गार्डर रखे जा रहे हैं, जिससे कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

प्रभावित ट्रेनों की सूची:

1. **अवध असम एक्सप्रेस** (डिब्रूगढ़ से लालगढ़) – 30 मिनट की देरी से चलेगी।

2. **संपर्क क्रांति एक्सप्रेस** (काठगोदाम से दिल्ली) – 30 मिनट की देरी से चलेगी।

3. **जनशताब्दी एक्सप्रेस** (कोटद्वार से दिल्ली) – 30 मिनट की देरी से चलेगी।

4. **पैसेंजर ट्रेन** (गजरौला से नजीबाबाद) – 30 मिनट की देरी से चलेगी।

5. **गरीब रथ एक्सप्रेस** (सहरसा से अमृतसर) – 2.30 घंटे की देरी।

6. **सिद्धबली जन शताब्दी एक्सप्रेस** (दिल्ली से कोटद्वार) – 5 घंटे की देरी।

7. **पैसेंजर ट्रेन** (नजीबाबाद से गजरौला) – 2 घंटे की देरी।

8. **पैसेंजर ट्रेन** (अलीगढ़ से गजरौला) – 2 घंटे की देरी।

इसके अतिरिक्त, **लखनऊ से आनंद विहार टर्मिनस डबल डेकर एक्सप्रेस** और **डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस** ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है।

यात्री कृपया अपने यात्रा की योजना बनाते समय इस अपडेट को ध्यान में रखें और ट्रेनों के शेड्यूल की जांच कर लें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड