Connect with us

उत्तराखंड

*नैनीताल मानसून माउंटेन मैराथन में अरूण और रूबी रहे अव्वल*

नैनीताल। 13वीं नैनीताल मानसून माउंटेन मैराथन का आयोजन रन टू लिव संस्था ने सफलतापूर्वक किया। इस वर्ष की 21 किमी पुरुष दौड़ में धुमाकोट, पौड़ी के अरुण पाल ने जीत हासिल की, जबकि महिला वर्ग में मुजफ्फरनगर की रूबी कश्यप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दोनों विजेताओं को 50-50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।

दौड़ की शुरुआत डी एस ए ग्राउंड से हुई, जिसमें 21 किमी ओपन पुरुष और महिला दौड़, तथा 50 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुषों की दौड़ प्रमुख आकर्षण रही। पुरुष ओपन दौड़ में अरुण पाल ने 1 घंटे 22 मिनट का समय लेकर पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि महिला ओपन दौड़ में रूबी कश्यप ने 1 घंटे 33 मिनट में दौड़ पूरी की।

वहीं, 10 किमी की दौड़ में मुजफ्फरनगर के रवि चौधरी और नैनीताल की पूजा बिष्ट ने क्रमशः पुरुष और महिला वर्ग में जीत हासिल की। 50 वर्ष से अधिक उम्र की 10 किमी दौड़ में घनानंद पांडे और नीमा बिष्ट ने पुरुष और महिला वर्ग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया।

समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में राजेश तिवारी, प्रबंधक भारतीय जीवन बीमा निगम, हल्द्वानी और विशिष्ट अतिथि आलोक मतीमान, एल आई सी लखनऊ उपस्थित रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में यू ट्यूबर और पहाड़ी ब्लॉगर अमित भट्ट और उनकी टीम ने प्रस्तुति दी, जबकि भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के बच्चों ने छोलिया नृत्य प्रस्तुत किया।

रन टू लिव संस्था के सागर देवराड़ी, योगेश, सुधीर वर्मा और अन्य सहयोगियों ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समारोह का संचालन हेमंत बिष्ट और नवीन पांडे ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड