Connect with us

इवेंट

*एस3 ग्रीन आर्मी और नैनीताल वन विभाग ने चलाया पौध रोपण अभियान*

नैनीताल। बिरला चुंगी के जंगलों में एस3 ग्रीन आर्मी और नैनीताल वन विभाग द्वारा एक महत्वपूर्ण वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान के तहत 35 देवदार, बाज़, पांगड़, तेजपत्ता, और पुतली के वृक्ष लगाए गए। अब तक, इस टीम ने कुल मिलाकर 3165 से अधिक पेड़ लगाने का लक्ष्य प्राप्त किया है।

सभी से अपील की है कि अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और इस मुहिम में हमारा साथ दें। यदि कोई व्यक्ति वृक्ष दान करना चाहता है, तो कृपया हमसे संपर्क करें।

आज के अभियान के लिए दरबान सिंह गेड़ा  ने हमारी टीम को 50 पेड़ दान किए, जिसके लिए पूरी टीम की ओर से आभार व्यक्त किया गया। अभियान मेंs3 ग्रीन आर्मी की टीम से गोविंद प्रसाद, तनुज आर्य, सुरेश चंद्रा, राजेन्द्र प्रसाद, प्रियान्शु प्रसाद, विक्की आर्य, रवि कुमार, दरवान सिंह गेड़ा, सुनिल सिन्ह, और नैनीताल फारेस्ट डिपार्टमेंट से प्रमोद तिवारी (वन क्षेत्राधिकारी), सन्तोष जोशी  ( वन दरोगा), हेमा बिष्ट  (  वन आरक्षी), मनीषा नेगी ( वन आरक्षी), नंदन , मनीष , कुन्दन , रजत , निमिष तथा कुछ स्थानीय लोग – गोपाल सिंह पवन और प्राची जोशी आदि मोजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in इवेंट