Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड में उफनाया गधेरा– मलबे में दबने से चार नेपाली मजदूरों की मौत*

रुद्रप्रयाग/देहरादून। अत्यधिक बारिश के कारण उफान पर आये गधेरे के मलबे के चपेट मे आये 4 नेपालियों के शवों को रेस्क्यू टीमों ने बरामद किया।

लगातार हो रही भारी बारिश के चलते गत दिवस बृहस्पतिवार की रात्रि लगभग सवा एक बजे के आसपास फाटा में पवनहंस के हैलीपैड के निकट खाट गधेरे के किनारे बने डेरे में रह रहे 4 लोगों के मलवे में दबे होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही राहत एवं बचाव कार्य के लिये रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची। सभी टीमों ने आपसी समन्वय के साथ मलबे में दबे हुए लोगों को निकालने का कार्य किया गया। काफी प्रयासों के उपरान्त मलबे में दबे लोगों को निकाला गया है। सभी अचेत अवस्था में मिले हैं। इनके अन्य साथियों के बताये गये विवरण के अनुसार ये सभी लोग नेपाल राष्ट्र के निवासी हैं। संयुक्त रेस्क्यू टीम में एसडीआरएफ, डीडीआरएफ व जिला पुलिस के जवान शामिल रहे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भारी बारिश से रुद्रप्रयाग के फाटा में हादसा हो गया। गदेरे में आए मलबे में दबने से चार मजदूरों की मौत हो गई। सभी लोग नेपाल के थे, शवों को डीडीआरएफ की टीम रुद्रप्रयाग लेकर गई। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि देर रात करीब डेढ़ बजे अत्यधिक बारिश के कारण फाटा हेलीपेड के पास खाट गदेरे के पास चार लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना मिली थी।

सूचना मिलते ही टीम घटना स्थल के लिए मौके पर पहुंची। टीम ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य किया। वहां चार लोग मलबे में दबे दिखे जिन्हें तुरंत वहां से निकाला गया, लेकिन तब तक चारों व्यक्तियों तुल बहादुर पुत्र हरका बहादुर ग्राम सीतलपुर पोस्ट बुरवा बाजार थाना बुरवा बाजार जिला चित्तोन आंचल नारायणी, पूरन नेपाली, किशना परिहार पता ग्राम सीतलपुर पोस्ट बुरवा बाजार थाना बुरवा बाजार जिला चित्तोन आंचल नारायणी व दीपक बुरा जिला दहले आंचल करनाली नेपाल की जान जा चुकी थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड