इवेंट
*गिर्दा की याद में होगा स्मृति समारोह, जनगीत गाते हुए निकलेगा जुलूस*
नैनीताल। गिर्दा स्मृति मंच इस वर्ष भी गिरीश तिवारी ‘गिर्दा’ की याद में 14वां गिर्दा स्मृति समारोह आयोजित कर रहा है। हर वर्ष की भांति ही 22 अगस्त को सायं 4 बजे क्रांति चौक तल्लीताल से जनगीत गाते हुए जुलूस मल्लीताल को प्रस्थान करेगा।
जुलूस के उपरान्त सी.आर.एस.टी. इंटर कॉलेज में समसामयिक विषयों पर सम्बोधन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इन कार्यक्रमों में गिर्दा स्मृति मंच सहित युगमंच नैनीताल, ताल साधना अकादमी नैनीताल, और भारतीय शहीद सैनिक स्कूल नैनीताल की प्रमुख भागीदारी रहेगी। कार्यक्रम में गिर्दा स्मृति मंच द्वारा नाटक ‘राजा के सींग’ का नाट्य मंचन किया जाएगा, ताल साधना अकादमी द्वारा गिर्दा के जनगीतों की प्रस्तुति, और युगमंच नैनीताल द्वारा ‘आसां नहीं होता है “गिर्दा” होना’ का मंचन किया जाएगा।
कार्यक्रम हेमलता तिवाड़ी और गिर्दा स्मृति मंच के पंकज भट्ट, तुहीनांशु तिवाड़ी, भारती जोशी, दिनेश उपाध्याय, पवन कुमार, भूमिका बडोला, और महेश जोशी के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजन में राजेश आर्या, हरीश राणा ‘बाबा’, जावेद हुसैन, जसीराम आर्या, राजीव लोचन साह, डा. शेखर पाठक, मंज़ूर हुसैन, अमन महाजन, नवीन ‘बेगाना’, एवं माया चिलवाल ने विशेष सहयोग किया है।