Connect with us

उत्तराखंड

*हल्द्वानी में बोले कैबिनेट मंत्री- दिसम्बर तक भरे जाएंगे इन्टर कॉलेजो में 2500 चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पद*

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

हल्द्वानी। उच्च शिक्षा निदेशालय गौलापार में प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने 189.53 लाख की लागत से उच्च शिक्षा निदेशालय में टाईप-2 आवासीय भवनों का लोकार्पण के साथ ही 10.29 लाख की लागत से कौशल विकास केन्द्र व 82.58 लाख की लागत से उच्चशिक्षा निदेशालय मे कांफ्रेन्स हाॅल का शिलान्यास किया।

उच्चशिक्षा मंत्री डा0 धनसिंह ने कहा कि प्रदेश मेे 100 प्रतिशत विद्यालयों में टीचरों की नियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने कहा कुमायू मण्डल के ओखलकांडा, बेतालघाट व धारी विकास खण्डों में 56 शिक्षकों के रिक्त पद थे। शतप्रतिशत रिक्त पदों के सापेक्ष तैनाती कर दी है। उन्होंने कहा गौलापार डिग्री कालेज के लिए भूमि का चिन्हिरकण किया जा रहा है। जल्द ही गौलापार में डिग्री कालेज के लिए भूमि उपलब्ध करा दी जायेगी।

इधर   उत्कृष्ट रा.बा.इ.कालेज हल्द्वानी में प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री डा0 धनसिंह रावत ने 48 प्रारम्भिक अध्यापकों को नियुक्त पत्र देकर बधाई दी। कहा कि अगस्त 2024 तक सभी स्कूलों में 3 हजार शिक्षकों की नियुक्ति करने के साथ ही प्रदेश के सभी प्रारम्भिक स्कूलों में शतप्रतिशत नियुक्ति हो जायेगी। उन्होंने कहा शिक्षा विभाग के अन्तर्गत विभिन्न संवर्गों में लगभग 11 हजार पद रिक्त पड़े हैं, जिनकों वर्तमान शैक्षणिक सत्र में भरा जायेगा। उन्होंने कहा सभी इन्टर कॉलेजो में 2500 चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर सरकार दिसम्बर 2024 तक नियुक्तियां प्रदान कर देगी।

इसके साथ ही सहायक अध्यापक के 1500, प्रवक्ता 700, उपखण्ड शिक्षा 100, प्रधानाचार्य 650, डायट 624, समग्र शिक्षा के अन्तर्गत सीआरपी, बीआरपी सहित विभिन्न संवर्गों के 1500 पदों पर शीघ्र नियुक्ति की जायेगी। उन्होंने कहा सरकार का संकल्प है कि वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को पूर्ण साक्षर राज्य बनाना है।

उधर डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धनसिंह ने 1010 केवीए के डीजी सेट लागत 175.45 लाख, तीन नवीन लिफट लागत 160.80 लाख एवं डायनेमिक डिजिटल रेडियोग्राफी मशीन लागत 337.68 लाख की योजनाओं का लोकापर्ण किया।  चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डा0 धनसिंह ने कहा कि सरकार प्रदेश के मेडिकल कालेजों अत्याधुनिक माॅडल के रूप में विकसित कर रही है।

कार्यक्रम में विधायक सरिता आर्या, बंशीधर भगत,मण्डी परिषद अध्यक्ष डा0 अनिल कपूर डब्बू,राज्यमंत्री दिनेश आर्य, सुरेश भटट,जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, प्रकाश रावत, चन्दन बिष्ट, चतुर सिंह बोरा,शंशाक रावत, मनोज साह,प्रताप रैक्वाल,मुकेश बेलवाल,रंजन बर्गली,प्रकाश हरर्बोला,साकेत अग्रवाल,निवर्तमान मेयर डा0 जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला,नीरज बिष्ट, अजय राजौर,सचिन साह के साथ ही निदेशक उच्चशिक्षा अंजु अग्रवाल, संयुक्त निदेशक आनंद सिंह उनियाल, उपनिदेशक एचएस नयाल,  मुख्य शिखा अधिकारी पीएल टम्टा, प्रधानाचार्य मीरा मिश्रा,प्राचार्य डा0 अरूण जोशी के साथ ही विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

More in उत्तराखंड