Connect with us

उत्तराखंड

*दुकान में सेंध लगाने वाला शातिर गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया माल*

उत्तराखंड के लालकुआं में पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी गया माल बरामद किया गया है। उस पर पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं।

जानकारी के अनुसार रवि कटियार पुत्र स्व. राज बाबू कटियार निवासी संजय नगर हाथीखाना लालकुआ द्वारा दि0 27/7/2024 द्वारा थाने में तहरीर दी कि अज्ञात चोर द्वारा वादी की दुकान की पीछे की दिवार तोडकर दुकान में रखी नगदी , मोबाईल, पैन ड्राईव आदि  चोरी कर ली गयी है । उक्त सूचना पर थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर नम्बर -152/24 धारा 305(a)/331(4) बीएनएस पंजीकृत कर चोर की तलाश शुरू की गयी।

मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीम  का गठन कर दुकान में रखी नगदी , मोबाईल, पैन ड्राईव आदि की  खोज प्रारम्भ की गयी तथा क्षेत्र में सी0सी0टी0वी कैमरे चैक किये गये जिसमे सीसीटीवी पुटेज मे 01 व्यक्ति संदिग्ध जाते दिखाई दिया। जिसके हुलिये व अभियुक्त के अपराध करने के तरीक़े के आधार पर संदिग्ध अभियुक्त सुमित सिंह उर्फ पुत्तु पुत्र पप्पू सिंह निवासी- थाना लालकुआ जिला नैनीताल को देर शाम रेलवे क्रासिंग सतसंग भवन के पास लालकुआँ से एक युवक को चोरी का सामान सहित गिरफ्तार किया गया है।

चोर ने पुलिस को बताया कि वह किसी भी दुकान की खिड़की की सरिया या दिवार को अकेले काटकर चोरी की वारदात को अंजाम देता है। पुलिस ने उसके पास से मोबाईल, एक पावर बैंक, बैटरी,आदि बरामद की गई। पकड़ा गया चोर पर पूर्व में भी लालकुआं व थाना दिनेशपुर ऊधमसिंह नगर में पूर्व से चोरी के अभियोग पंजीकृत है। पुलिस टीम में एसआई गौरव जोशी, एएसआई प्रेम बल्लभ जोशी, कांस्टेबल अनिल शर्मा, गुरमेज सिंह शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड