देश
अपने हौसले के दम पर खारकीव से गोलाबारी के बीच निकली आयुषी ने रखा अपनी सरज़मी पर कदम।
नैनीताल । युक्रेन रूस के दौरान खरकीव शहर में रूसी सेना की गोलाबारी के बीच फंसी आयुषी ने जान की परवाह किये बिना बंकर से निकलकर गोलबारी के बीच पैदल फिर गाड़ी से सफर तय कर पोलैंड पहुंच गयी थी ।
अपने हौसले के पर पोलैंड पहुँची आयुषी आज दिल्ली पहुंच गई । आयुषी के दिल्ली पहुंचने की सूचना से परिवारजन परिजनों ने एयरपोर्ट पर उसको रिसिविंग की फोटो साझा कर की । आयुषी को लेने उनके मामा शीतल तिवारी व अन्य दिल्ली पहुंचे । आयुषी की नानी मुन्नी तिवारी व पिता विवेक जोशी ने बताया कि आयुषी की सकुशल वापिसी से वे भारी राहत महसूस कर रहे हैं ।
इसके अलावा युक्रेन में फंसे राहुल रावत आज सुबह की फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे । राहुल के पिता प्रह्लाद रावत ने बताया कि राहुल युक्रेन से आने के बाद रोमानिया में फंस गया । जहाँ से उसे इंडिया आने में विलंब हुआ । राहुल रावत व आयुषी जोशी के आज शाम तक नैनीताल पहुंचने की संभावना है । दोनों के परिजनों ने अपने बच्चों के स्वदेश पहुंचने पर सरकार द्वारा दिये गए सहयोग के प्रति आभार जताया है साथ ही शुभ चिंतकों के प्रति कृतज्ञता जताई है ।