Connect with us

Uncategorized

हल्द्वानी में नवकुंभ काव्य गोष्ठी का भव्य आयोजन, कवियत्री लक्ष्मी बडसिलिया सम्मानित

हल्द्वानी। शहर में रविवार को नवकुंभ काव्य गोष्ठी का भव्य आयोजन गणपति बैंक्विट हॉल जगदंबा नगर में ‌ किया गया।

कवि सम्मेलन का उद्देश्य वरिष्ठ साहित्यकारों द्वारा

नवांकुर कवियों के लिए भविष्य तैयार करना है

नवांकुर कवि कवित्रियों ने भी सुंदर काव्य पाठ किया

इस इसकाव्य गोष्ठी में लगभग 43 वरिष्ठ साहित्यकारों तथा नवांकुर को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र वह अंग वस्त्र व ओड़ा कर सम्मानित किया गया।इस सम्मान में नैनीताल की कवि रेखा त्रिवेदी भी थी

काव्य गोष्ठी आयोजन के अध्यक्ष योगेश बहुगुणा ,प्रदेश उपाध्यक्ष,संजय परगाई

प्रदेश सचिव ललित भट्ट आदि रहे।

नेहा मिश्रा , दीया आर्य, बिना मथेला ,दीप्ति बचखेती ,डॉ दीपक गोबडी नैनीताल से रेखा त्रिवेदी

गीता मिश्रा ,पूरन भट ,सुहानी जोशी बीना फुलेरा ,मीना अरोड़ा ,डॉ प्रदीप उपाध्याय , बीना जोशी ,हर्षिता ,अनुपम जोशी ,विद्या महतोलिया ,रमेश चंद जोशी ,लक्ष्मी बडसिलिया इत्यादि ने भव्य काव्य गोष्ठी में प्रतिभाग किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized