Connect with us

उत्तराखंड

*खेलने के दौरान पानी के टैंक में डूबने से बच्चे की मौत*

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में दुःखद हादसा हो गया। गुरूवार की शाम से लापता बच्चे का शव पानी के टैंक में मिला। डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार ऋतिक बिष्ट गुरुवार शाम चार बजे से लापता था। माता और पिता मजदूरी करने के लिए दूसरे गांव गए हुए थे। घर लौटे तो ऋतिक नहीं मिला। आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। लोगों को जानकारी मिली तो सभी ऋतिक की तलाश में जुट गए।

रात करीब दस बजे बच्चे का शव पास में बने पानी के खुले टैंक में उतराता हुआ मिला। शव मिलने की सूचना पर परिजनों और गांव वालों में हड़कंप मच गया। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

शुक्रवार को गांव में लोगों की भीड़ जुटी रही। वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि ऋतिक अन्य बच्चों के साथ खेलने गया था। इसी दौरान वह टैंक में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड