Connect with us

इवेंट

*आर्शीवाद वोमेन्स क्लब ने बारह पत्थर क्षेत्र में रोपित किए पौधे*

नैनीताल। आर्शीवाद वोमेन्स क्लब की ओर से बारह पत्थर क्षेत्र में पौधे रोपित किए गए। इस दौरान यशपाल रावत के नेतृत्व में पुतली, देवदार व पांगर के लगभग 30 पौधे रोपित किए गए।
कार्यक्रम में क्लब की गीता साह, मोनिका साह, मानसी गर्ग, शशि मित्तल, रेखा त्रिवेदी, सवी नेगी, वर्षा, नीलू, रेखा कंसल, निधि कंसल ने सहयोग दिया। बताया गया कि इन वृक्षों की समय-समय पर देखभाल की जाएगी।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in इवेंट