Connect with us

इवेंट

*नरभक्षी संहारक एडवर्ड जेम्स कॉर्बेट के जन्मदिन पर पुस्तक “पहाड़ी अंग्रेज: जिम कॉर्बेट”  का विमोचन*

नैनीताल। प्रसिद्ध प्रकृतिविद, शिकार कथाओं के लेखक एवं नरभक्षी संहारक एडवर्ड जेम्स कॉर्बेट के 149 वें जन्मदिन पर गुरुवार को वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक प्रयाग पाण्डे द्वारा लिखित पुस्तक “पहाड़ी अंग्रेज: जिम कॉर्बेट” का गुरुवार को राज्य अतिथि गृह में आयोजित एक समारोह में विमोचन हुआ । प्रयाग पांडे की यह छठी पुस्तक है। इससे पूर्व वे देवभूमि का रण, तपोभूमि में गांधी, नैनीताल एक धरोहर, बिना वर्दी की पुलिस व संयोगवश पुस्तकें प्रकाशित हो चुके हैं।

इस पुस्तक के विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि जिम कॉर्बेट के निकटतम सहयोगी रहे स्व. बाबू जगत सिंह नेगी के पौत्र रवींद्र सिंह नेगी थे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकारिता एवं जनसंपर्क विभाग, डीएसबी परिसर, नैनीताल के विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रो. गिरीश रंजन तिवारी ने की । हल्द्वानी के वरिष्ठ वरिष्ठ पत्रकार गणेश पाठक कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे।

वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक जगमोहन रौतेला ने पुस्तक के बारे में परिचयात्मक व्याख्यान दिया। वरिष्ठ पत्रकार ओ.पी. पाण्डे ने अतिथियों का स्वागत किया व वरिष्ठ पत्रकार डॉ. विपिन चंद्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया। पुस्तक की भूमिका विजय तड़ागी ने प्रस्तुत की । धन्यवाद ज्ञापन पूर्व दर्जा मंत्री डॉ. रमेश पांडे ने किया । पुस्तक के लेखक प्रयाग पांडे ने पुस्तक के प्रकाशन में विभिन्न संस्थाओं,संगठनों व व्यक्तियों द्वारा दिये गए सहयोग के प्रति कृतज्ञता जताई।

समारोह में वक्ताओं ने कहा कि भारत के सर्वहारा वर्ग व इस देश के प्रति जिम कॉर्बेट की आत्मीयता, लगाव एवं अपनेपन को लेकर “पहाड़ी अंग्रेज: जिम कार्बेट” हिंदी में लिखी गई पहली पुस्तक है। क्योंकि अब तक जिम कॉर्बेट पर लिखी गई अधिकांश पुस्तकें अंग्रेजी में हैं । कहा कि इस पुस्तक में जिम कॉर्बेट पर विस्तृत जानकारी है जो पाठकों, पर्यावरण प्रेमियों,शोधार्थियों के लिये उपयोगी होगी।

इस समारोह को रामनगर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर दुर्गा तिवारी,रामनगर के पत्रकार प्रभात ध्यानी, गणेश रावत, छोटी हल्द्वानी कालाढुंगी के मोहन पांडे, हल्द्वानी के पत्रकार भगवान सिंह गंगोला, पूर्व सूचना उप निदेशक हंसी वृजवासी, सी पी वृजवासी, हाईकोर्ट के अधिवक्ता जयवर्धन कांडपाल आदि ने सम्बोधित किया । इससे पूर्व जिम कॉर्बेट की मूर्ति के समक्ष मोमबत्ती जलाकर उन्हें याद किया गया । साथ ही उनके जन्मदिन ओर केक काटा गया।

समारोह में लेखक प्रयाग पांडे की धर्मपत्नी तारा पांडे, वरिष्ठ अधिवक्ता के पी उपाध्याय,बी पी बहुगुणा,निरंजन भट्ट,शैलेन्द्र नौडियाल, त्रिभुवन फर्त्याल,वीरेंद्र रावत,शिवानन्द भट्ट,  बर्थवाल,पत्रकार रामनगर गोविंद पाटनी,चंचल गोला, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत,मनोज जोशी, व्यापार मंडल अध्यक्ष किसन नेगी, पूर्व सभासद घनश्याम लाल साह,संजय साह,धीरेंद्र बिष्ट,विनीत तिवारी,ई.आर पी पांडे, अक्षय चौधरी,पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी मंटू, डी एन भट्ट, दिनेश उपाध्याय, कमलेश ढूंढियाल, बॉबी साह,अमित गुप्ता, अरुण साह, रिटायर्ड सूबेदार मेजर भोलादत्त तिवारी, अधिवक्ता श्री खोलिया,कैलाश पाठक, गीता पाठक सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, हाईकोर्ट के अधिवक्ता ,पत्रकार व प्रयाग पांडे के रिश्तेदार आदि मौजूद थे ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in इवेंट