राज्य
संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर 20 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या
ग्राम सैजना में युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सैजना में एक युवती ने आत्महत्या कर ली है। एसएसआई शंकर सिंह रावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। युवती के भाई ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि मंगलवार रात उसकी बहन अपने कमरे में सोई थी। सुबह शहरी के समय उनका परिवार जब सोकर उठा तब उन्होंने कमरे में लगे पंखे पर दुपट्ट्रे के फंदे से सोना को लटके देखा। उन्होंने उसे नीचे उतार देखा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।







