Connect with us

उत्तराखंड

भगवान शिव के जन्मदिन पर केक काटकर विभिन्न आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किये।

नैनीताल। नगर के ब्रह्मकुमारी प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय में शिव जयंती शिव जयंती महोत्सव आध्यत्मिक स्वरूप में मनायी, शिव जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ ।
सरोवर नगरी में गुरुवार को 86 वीं त्रिमूर्ति जयंती का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सरिता आर्य ने किया। इस अवसर पर शिव बाबा का ध्वजारोहण , भजन पाठ , केक काटा गया व आध्यात्मिक ज्ञान पर वक्ताओ ने अपने विचार साझा किए । संस्था की प्रबंधक वीके नीलम ने बताया कि विश्वविद्यालय की स्थापना 1937 में करांची सिंध में हुई थी व विश्वविद्यालय की पूरे विश्व में लगभग 5000 शाखाएं हैं, वहीं देश के छोटे छोटे गांव में 50000 पाठशालाएं हैं। व पूरे विश्व मे 15 लाख अनुयायी है । उन्हें बताया कि आज शिव का अवतरण दिवस मनाया गया क्योंकि शिव ने दुनियां के अज्ञान रूपी अंधकार मिटाने के लिए रात्रि में जन्म लिया था ,इसलिए इस दिन को शिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया की संस्था का उद्देश्य है आध्यात्म की जागृति लाना हैं मानव के चरित्र व नैतिकता के पतन का पुनर्निर्माण ध्यान के माध्यम से करना हैं। इसलिए उसका उत्थान कर एक नए विश्व का निर्माण करना है।

इस दौरान कर्नल भुवन सती, ओमप्रकाश, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी, विष्णु, नंदलाल, कविता, मनीषा साह, निशा, रानी, कल्पना, मीनू, गौरी आशा भट्ट, कविता, ममता धामी, मंजू रौतेला , विमला, अनिता, गोपाल सदन, भवानी, नंदलाल आर्य, विष्णु, विमला , प्रताप, मनीषा, किरण निशा, शुभम कुमार, लीला बिष्ट, राम, सुनीता साह, गीता पांडे, उमा भंडारी, गीता गुरुरानी, दीपा बिष्ट, शेरसिंह, कल्पना, इंदु आदि मौजूद रहें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड