Connect with us

उत्तराखंड

*बारिश के दौरान कालाढूंगी में पुलिया क्षतिग्रस्त, यातायात हुआ डायवर्ट*

कुमाऊं में अत्यधिक बरसात होने के कारण कालाढूंगी क्षेत्र में हल्द्वानी रामनगर हाईवे के बीच में पुलिया टूट गई है। इसके चलते यातायात डायवर्ट कर दिया गया है। 

पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक डायवर्जन इस प्रकार है। 

👉 रामनगर से हल्द्वानी आने वाले वाहन  नया गाँव, बाजपुर, दोराहा, गदरपुर, रूद्रपुर, से होते हुए हल्द्वानी जायेंगे।

👉 देहरादून, हरिद्वार, बिजनौर, जसपुर, हल्द्वानी आने वाले वाहन काशीपुर से दोराहा, गदरपुर, रूद्रपुर से होते हुए हल्द्वानी जायेंगे

👉 हल्द्वानी की ओर से कालाढूंगी बाजपुर/रामनगर को आने वाले वाहन  हल्दानी से बाया रूद्रपुर गदरपुर, दौराहा, काशीपुर होते हुए जायेंगे।

👉 दिल्ली/नोयडा गाजियाबाद / अफजलगढ/ जसपुर से हल्द्वानी आने वाले वाहन  वाया काशीपुर, दौराहा, गदरपुर, रूद्रपुर से होते हुए हल्द्वानी जायेंगे।

👉 हल्द्वानी को जाने वाले दोपहिया वाहन वाया कालाढूंगी, चकलुवा, विदरामपुर, भांखडा पुल होते हुये हल्द्वानी जायेगे।

सभी से अपील अनावश्यक रूप से नदी नालों के तेज बहाव पार करने का प्रयास न करें। 

सतर्क रहें सुरक्षित रहें। किसी भी आपातकाल में 112 पर कॉल करें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड