उत्तराखंड
*शराब पार्टी कर रहे युवकों में मारपीट, होटल की छत से नीचे फेंक दिया युवक*
उत्तराखंड के चम्पावत जिले में होटल में शराब पार्टी कर रहे युवकों में विवाद हो गया। बात बढ़ी तो नौबत हाथापाई तक जा पहुंची। इस बीच एक युवक को छत से नीचे फेंक दिया गया। युवक को गंभीर हालत में हल्द्वानी के डॉ सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि कुछ लोग धरमघर के एक होटल की दत पर दारू पार्टी कर रहे थे। दारूपार्टी में लोहाघाट के फोर्ती गांव में रहने वाला मृदुल बगौली नामक युवक भी उनके बीच जा बैठा। इसी दौरान लोहाघाट के युवक की शराब पानी डालने को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ा और मारपीट शुरू हे गई।
इसके बाद दारू पार्टी कर रहे युवकों ने मृदल को उठाकर होटल की छत से नीचे फेंक दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में चंपावत जिला चिकित्सालय लाया गया लेकिन उसकी हलत को गंभीर देखते हुए उसे हल्द्वानी के एसटीएच में भर्ती कराया गया है। वहीं घायल के परिजनों की ओर से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।