Connect with us

इवेंट

*उत्तराखंड के सितार वादक हर्षित व शास्त्री गायक पंकज ने वाराणसी (बनारस) में दी प्रस्तुति*

नैनीताल। सरोवर नगर नैनीताल निवासी हर्षित कुमार सितार वादक व शास्त्री गायक पंकज आर्य ने काशी वंदन कार्यक्रम  व (जिला प्रशासन ) वाराणसी बनारस  द्वारा  नमो घाट में हर्षित ने सितार वादन में राग चारुकेशी व राग खमाज की धुन बजाकर बनारस के दर्शकों को  मंत्र मुग्ध किया।

तत्पश्चात    शास्त्रीय गायक पंकज आर्य   ने राग  पुरिया धनाश्री वह भजन मुरलिया बाजे वह गंगा जमुना निर्मल पानी भजन गाकर दर्शकों  को मंत्र मुग्ध किया। बता दें कि पंकज आर्य वह हर्षित उत्तराखंड से पहले ऐसे युवा कलाकार हैं जिन्होंने नमो घाट  काशी वंदन कार्यक्रम  बनारस में प्रस्तुति देकर  उत्तराखंड का नाम रोशन किया।

कार्यक्रम में शामिल जिलाधिकारी   वाराणसी वह संगीतकार शामिल रहे काशी वंदन कार्यक्रम के संयोजक  सरोद वादक अश्वनी ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम के अंत में सभी संगीतकारों वह गुरु जनों ने  पंकज वह हर्षित को शुभकामनाएं वह बधाई दी उत्तराखंड से गए सितार वादक हर्षित व शास्त्री गायक  पंकज आर्य  ने सभी कलाकारों व गुरुजनों का आभार व्यक्त किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in इवेंट