उत्तराखंड
भालू की पित्त्त के साथ पकड़ा शिक्षक, पित्तियों की कीमत ₹65 लाख
एसओजी व पुलिस की टीम ने बागेश्वर निवासी व्यक्ति को चार अदद भालू की पित्त्त के साथ पकड़ा है। बरामद पित्तियों की कीमत 65 लाख रुपये आंकी गई है। बताया जा रहा है यह तस्कर पेशे से शिक्षक है। पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी बरामद पित्तियों को बेचने के लिए नेपाल के रास्ते अंतरराष्ट्रीय बाजार में जा रहा था।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक तस्कर भालू की पित्तियों को तस्करी के लिए ले जा रहा है। इसके बाद पुलिस व एसओजी की टीम ने आरोपी तस्कर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। आरोपी तस्कर ग्राम निकिला खलपाता, थाना कपकोट जिला बागेश्वर निवासी है। जिसे कक्कड़ सिंह बैण्ड से आगे बागेश्वर होकरा- सामा तिराहे से गिरफ्तार किया गया।