इवेंट
*उत्तराखंड की लोक कला ऐपण को पुनः पुनर्जीवित करने का आह्वान*
नैनीताल। नगर पालिका परिषद नैनीताल के अंतर्गत संचालित डे-एन 0 यू 0 एल 0 एम 0 योजना के तहत पहल प्रशिक्षण सप्ताह का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं हेतु आजीविका संवर्धन के लिए ऐपण की 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ पालिका सभागार में किया गया। मुख्य अतिथि लीड बैंक मैनेजर के आर आर्या द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया व महिलाओं को अपनी उत्तराखंड की लोक कला ऐपण को पुनः पुनर्जीवित करने का आह्वान किया गया। महिलाओं को इस कार्य हेतु किसी भी वित्तीय सहायता के लिए मदद का भरोसा दिलाया।
मुख्यप्रशिक्षक रितिका भट्ट द्वारा महिलाओं को कपड़े में aipan की जानकारी 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदान की जाएगी।नगर पालिका नैनीताल द्वारा बड़ौदा स्वरोजगार केंद्र (आर0 सेटी0) के सहयोग से प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में आर0 सेटी0 हल्द्वानी से वित्तीय एवम साक्षरता अधिकारी सुरेश बिष्ट, हेम कृष्ण, प्रकाश गोस्वामी उपस्थित थे। नगर पालिका परिषद नैनीताल से जितेन्द्र राणा,चंदन भंडारी, सोनू तिवारी, सीमा कुंवर उपस्थित थे।