Connect with us

उत्तराखंड

*अधिवक्ता संघ चुनाव में प्रत्याशियो ने किए वादे*

नैनीताल। अधिवक्ता संघ चुनाव से एक दिन पहले बुधवार को आम सभा हुई। जिसमें प्रत्याशियों ने अधिवक्ताओं के लिए वायदों की झड़ी लगा दी।

अधिवक्ता संघ चुनाव में कार्यकारिणी के दो पदों पर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रीति साह व मंजू कोटलिया का निर्विरोध निर्वाचन तय है। इन दो पदों पर किसी अन्य प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया है। जबकि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव सहित कुल 6 पदों में सीधा मुकाबला होना है। जिसके लिए गुरुवार को वोटिंग होनी है। इससे पहले बुधवार को आम सभा में अधिवक्ताओं के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट चैम्बर निर्माण जूनियर अधिवक्ताओं के अलग से बैठने की व्यवस्था मानदेय, सभी अधिवक्ताओं का सामूहिक बीमा व मेडिकल बीमा देने के वादे प्रत्याशियों ने किये। कहा कि अधिवक्ताओं के मान-सम्मान के साथ कभी कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

हर परिस्थिति में अपने साथी अधिवक्ता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रह कर अधिवक्ता हित में कार्य करेंगे। वहीं महिला प्रत्याशी वॉश रूम, पेयजल, लायब्रेरी सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराने के वादे केे साथ मैदान में हैं। सभा को मनीष मोहन जोशी, ओंकार गोस्वामी, अनिल हर्नवाल, तारा आर्या, पंकज कुमार, संजय सुयाल, अर्चित गुप्ता, मनीष कांडपाल, जमीर अहमद, स्वाति परिहार, यशपाल आर्या ने संबोधित किया। अंत में कार्यकारी अध्यक्ष शरत साह ने न्याय एवं विधि मंत्रालय के मिले दिशा निर्देशों से प्राप्त प्रतिज्ञा सभी अधिवक्ताओं को दिलवायी। यहां मुख्य चुनाव अधिकारी नीरज साह, सह-चुनाव अधिकारी दीपक रूवाली, राजेन्द्र सिंह बोरा, अनिल कुमार, गौरव भट्ट, शिवांशु जोशी आदि मौजूद रहे।

More in उत्तराखंड