Connect with us

उत्तराखंड

*पहाड़ी से हाईवे पर आ गिरे बोल्डर, सड़क क्षतिग्रस्त होने से लगा जाम*

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में डबरानी के पास शुक्रवार को पहाड़ी से बोल्डर आ गिरे। इसके चलते गंगोत्री हाईवे क्षतिग्रस्त हो गया। जिस कारण हाईवे करीब एक घंटे बंद रहा। बाद में यातायात सुचारू कराया गया।

जानकारी के अनुसार गंगोत्री हाईवे में डबरानी के पास शुक्रवार को एकाएक पहाड़ी से बोल्डर आ गिरे। जिससे हाईवे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बीआरओ की मशीनरी और मजदूरों ने सड़क से बोल्डर हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। वहीं बीआरओ ने समीप के मैदान पर जेसीबी से काटकर वाहनों की आवाजाही के लिए मार्ग बनाया।

पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर्षिल सहित सोनगाड़, डबरानी और सुनगर में वाहनों को रोका है। जहां से सुविधानुसार वाहनों को छोड़ा जा रहा है। दोपहर तक सुनगर में वाहनों की करीब तीन से चार किमी लम्बी कतार लग गई है।

More in उत्तराखंड