उत्तराखंड
छोटे छोटे गांवों में पैर पसार रहे शराब माफिया, यहां शराब के खिलाफ महिलाओं और युवाओं का प्रदर्शन
अवैध शराब बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ ग्रामीण युवाओं और महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है। युवा और महिलाएं रैलिया और जुलूस के माध्यम से चेतावनी दे रही है। महिलाओं ने साफ किया है कि यदि क्षेत्र में कोई शराब बेचते हुए पाया गया तो उसके मुंह में कालिख पोत दी जायेगी।
नैनीताल के बेतालघाट ब्लॉक के निकटवर्ती गांव घँघरेटि में महिलाओं एव युवाओं ने गांव में बिक रही अवैध शराब के खिलाफ प्रदर्शन शुरु कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोग अवैध तरीके से शराब बेचने का कार्य कर रहे है। गांव के कई लोग शराब पीकर अपने बीबी बच्चों के साथ मारपीट करते है। गांव में शराब बिक्री पूर्ण रूप से बंद हो इसके लिए ग्रामवासी बहुत जल्दी उच्च स्तर तक शिकायत लेकर जाएंगे।