Connect with us

नैनीताल

युगमंच होली महोत्सव 13 से 19 मार्च तक, इस दिन यह होंगे कार्यक्रम

सांस्कृतिक संस्था युगमंच के 26वें होली महोत्सव को लेकर
सोमवार को नैना देवी मंदिर सभागार में बैठक का आयोजन किया। इस दौरान युगमंच, नयना देवी प्रबंधन अमर उदय व नैनी महिला जागृति संस्था के पदाधिकारियों की मौजूदगी में तय किया गया कि होली महोत्सव 13 से 19 मार्च
तक चलेगा।

राजीव लोचन साह ने कहा 13 मार्च को रंगावली एकादशी से परंपरागत खड़ी होली होगी। जिसके बाद दोपहर तीन बजे राम सेवक सभा मल्लीताल में महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। इस दौरान खड़ी होली, महिला होली व वरिष्ठ होल्यारों का सम्मान किया जाएगा। 14 और 15 मार्च को शारदा संघ में कुमाऊं की परंपरागत बैठकी होली में होल्यार अपनी मनमोहक प्रस्तुति देंगे। 16 मार्च को नैनीताल समाचार प्रागंण में बैठकी होली सम्मान समारोह का आयोजन किया
जाएगा। 19 मार्च को छलड़ी के दिन शारदा संघ से प्रात: आशीष होली जुलूस निकाला जाएगा। इस मौके पर जहूर आलम, राजेंद्र लाल साह, पवन कुमार, दिनेश उपाध्याय, नवीन, मनोज कुमार, डीके शर्मा, मंजू रौतेला, भाष्कर बिष्ट, जितेंद्र बिष्ट, हिमाशु पांडे आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल