Connect with us
DevbhoomiLive24

उत्तराखंड

*औषधि प्रशासन विभाग में 18 नए औषधि निरीक्षक हुए चयनित*

उत्तराखंड के खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को 18 नए औषधि निरीक्षक मिल गए हैं। राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित इन निरीक्षकों को अगले एक माह के भीतर विभिन्न जनपदों में तैनाती दी जाएगी। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

राज्य के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि विभाग में लंबे समय से औषधि निरीक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए राज्य लोक सेवा आयोग को अधियाचन भेजा गया था। इसके बाद आयोग ने भर्ती प्रक्रिया पूरी कर 18 औषधि निरीक्षकों की सूची विभाग को सौंप दी, जिनकी नियुक्ति आदेश सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किए गए हैं।

चयनित औषधि निरीक्षकों को सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद एक माह के भीतर आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन के कार्यालय में योगदान देना होगा। इसके बाद, जनपदवार उनके कार्यक्षेत्र का आवंटन किया जाएगा। सभी चयनित अभ्यर्थियों की वरिष्ठता राज्य लोक सेवा आयोग से प्राप्त वरिष्ठता क्रम के आधार पर निर्धारित की जाएगी।

डॉ. रावत ने चयनित औषधि निरीक्षकों को बधाई दी और कहा कि उनकी नियुक्ति से प्रदेश में दवा निर्माण और विक्रय प्रणाली में पारदर्शिता बनाए रखने में सुधार होगा।

औषधि निरीक्षक के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची

राज्य लोक सेवा आयोग से औषधि निरीक्षक पद पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची में हरीश सिंह, पंकज पंत, पूजा रानी, निधि शर्मा, विनोद जगूड़ी, शुभम कोटनाला, पूजा जोशी, हार्दिक भट्ट, गौरी कुकरेती, हर्षिता, अर्चना उप्पल, निधि रतूड़ी, मौ0 ताजीम, सीमा बिष्ट चौहान, मेघा, निशा रावत, अमित कुमार आजाद और ऋषभ धामा शामिल है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड