उत्तराखंड
*आयकर विभाग की लकड़ी कारोबारियों पर चौथे दिन भी कार्यवाही, एक की हालत बिगड़ी*
उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में लकड़ी कारोबारियों के यहां आयकर विभाग की कार्रवाई रविवार को चौथे दिन भी जारी है। इस बीच एक कारोबारी की हालत बिगड़ने की बात सामने आई है। इस पर कारोबारी को अस्पताल भर्ती कराया गया है।
बता दें कि बृहस्पतिवार की सुबह साढ़े दस बजे आयकर विभाग लखनऊ की टीमों ने रुद्रपुर के तीन लकड़ी कारोबारियों के यहां छापा मारा था। टीम ने फर्नीचर कारोबारी गुलशन नारंग के गल्ला मंडी स्थित नारंग फर्नीचर मार्ट, सिविल लाइंस स्थित आवास, उनके बेटे रोनिक नारंग और रोनिक के साझीदार सौरभ गावा के मॉडल कालोनी स्थित विनायक प्लाई कार्यालय व एलाइंस कालोनी स्थित सौरभ के आवास पर छापा मारा था। सौरभ के घर पर नहीं होने और वह बंद होने की वजह से कार्रवाई नहीं की जा सकी थी।