Connect with us

इवेंट

*जिला बार एसो‌सिएशन के शरद शाह कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत*

नैनीताल। जिला बार सभा कक्ष नैनीताल में सोमवार को सर्वसहमति से जिला बार एसोसिएशन के सम्मानित सदस्यों की सर्वसहमति पर आम सभा हुई। जिसमें शरद चंद्र शाह को नई कार्यकारिणी गठित होने तक कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया। उनके निर्देशों में जिला बार एसोसिएशन से संबंधित एसोसिएशन सभी कार्यों का निर्वहन करेंगे।

जिला बार की नई कार्यकारिणी गठन के लिए नीरज शाह को चुनाव अधिकारी और दीपक रुवाली को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्ति किया गया। उक्त अधिकारियों द्वारा निर्वाचन से संबंधित समस्त कार्य यथाशीघ्र  संपन्न कराए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश द्वारा किया गया।

इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता ज्योति प्रकाश, गिरीश खोलिया, पंकज कुलौरा, तरुण चंद्र, प्रदीप परगई, अनिल हरनवाल, हितेश पाठक, पंकज कुमार, अनिल बिष्ट, शंकर चौहान, भगवत जंतवाल, कैलाश बलोटिया, नागेंद्र बर्गली, रवि कनवाल, पुलक अग्रवाल आदि रहे।

More in इवेंट