उत्तराखंड
यहां 8 माह की गर्भवती को दहेज की मांग को लेकर ससुरालियों ने घर से निकाला, पति, सुसर, सास, दो ननद, देवर पर केस
वनभूलपुरा में आठ माह की गर्भवती को दहेज की मांग को लेकर ससुरालियों ने घर से निकाल दिया। इधर महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार वनभूलपुरा लाइन नम्बर 7 निवासी की शादी 14 मई 2021 को ताज मस्जिद नई बस्ती थाना वनभूलपुरा के साथ हुई थी। तहरीर के अनुसार शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराली दहेज के लिए उसका उत्पीड़न कर मारपीट करने लग गए। साथ ही पति, सुसर, सास, दो ननद, देवर ने बाइक नहीं लाने पर उसे घर से निकालने की धमकी दी। इसी दौरान उन्होंने मारपीट भी की। इधर वह गर्भवती हो गई।
आरोप लगाया है कि ससुराली उस पर गर्भपात कराने का दबाव डालने लगे। जब उसने गर्भपात नहीं कराया तो बीती 23 फरवरी को सास एवं सुसर के कहने पर पति ने उसे तलाक दे दिया। इसके बाद उसे घर से निकाल दिया। उसके घर में अलमारी में रखे 26 हजार रुपये और जेवरात भी छीन लिए। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही जांच की जा रही है।