देश
यहां हर शाम छलक रहे झाम, मिल रही एक बोतल के साथ एक बोलत फ्री
शराब पर छूट का खेल दिल्ली में जारी है। कोई कंपनी एक बोतल शराब लेने पर एक बोतल मुफ्त देने का ऑफर कर रही है तो कोई पेटी लेने पर उसी ब्रांड की दो बोतल फ्री में दे रही है। जिसकी वजह से शराब की दुकानों के बाहर जहां लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं। ग्राहकों को मनपसंद शराब भी नहीं मिल पा रहा है। उसकी जगह दूसरे ब्रांड की बिक्री की जा रही है।
बता दें नई आबकारी नीति लागू होने के बाद पहली बार दिल्ली की जनता को सस्ती शराब मिलनी शुरू हुई है। शराब के खुदरा कारोबार से जुड़ी अलग-अलग कंपनियां भारतीय व विदेशी शराब पर अपने-अपने तरीके से छूट दे रही हैं।सूत्र बताते हैं कि दिल्ली की करीब 40 प्रतिशत शराब की दुकानों ने दारू खरीदने पर छूट देने का यही तरीका अपना लिया है।
प्रदेश भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा गया है। पत्र के माध्यम से निजी ठेकेदारों द्वारा चलाई जा रही शराब प्रमोशन स्कीम को लेकर विरोध दर्ज किया गया है। साथ ही नई आबकारी नीति में संशोधन की मांग की गई है।