उत्तराखंड
तो एक पत्थर ने ले ली 14 लोगों की जान, प्राथमिक रिपोर्ट में हुआ खुलासा
टनकपुर-चंपावत हाईवे से जुड़ी सूखीढांग-डांडामीनार रोड पर हुई दुर्घटना की मुख्य वजह पत्थर था। परिवहन विभाग के अधिकारियों की ओर से परिवहन मुख्यालय को भेजी गई प्राथमिक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।भीषण हादसे की चंपावत के जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेटी जांच बैठाई थी। इस बीच परिवहन विभाग के अधिकारियों की प्राथमिक रिपोर्ट परिवहन मुख्यालय को मिली।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि हादसे की कई वजह थीं। पहली मुख्य वजह यह मानी गई है कि कच्ची सड़क के एक मोड पर बड़े पत्थर पर टायर चढ़ने की वजह से वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। एक वजह यह भी है कि कच्ची सड़क पर जो मैक्स दुर्घटनाग्रस्त हुई, उस नौ सीटर वाहन में 16 सवारियां थीं। ओवरलोडिंग के साथ ही खतरनाक सड़क पर रात को वाहन चलाना भी दुर्घटना का मुख्य कारक साबित हुआ है।