उत्तराखंड
कमिश्नर दीपक रावत ने स्टाफ सहित हाल ही में भर्ती हुए नेचर गाइडों से टूरिस्ट जोन के बारे में जानकारी ली
तराई पश्चिमी वन प्रभाग फाटो रेंज में स्थित ईको टूरिज्म जोन का गुरुवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने निरीक्षण किया। पहली बार पहुंचे कुमाऊं कमिश्नर का वन विभाग के अफसरों ने स्वागत किया।
कमिश्नर दीपक रावत ने स्टाफ सहित हाल ही में भर्ती हुए नेचर गाइडों से टूरिस्ट जोन के बारे में जानकारी हासिल की। हाल ही में बने ईको टूरिज्म जोन फाटो में कमिश्नर का दौरा होने के बाद जिन सुविधाओं का अभाव हैं, उनका अब जल्द समाधान होने की संभावना है। डीएफओ बलवंत शाही ने बताया कि जोन में पानी की दिक्कतें हैं। कमिश्नर ने पानी की किल्लत दूर करने को 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है। इस दौरान एसडीओ जगमोहन सिंह रावत, रेंजर राजकुमार आदि मौजूद रहे।