Thursday, May 2, 2024

*शहीद मेजर प्रणय का पार्थिव शरीर घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम, गमगीन माहौल में अंत्येष्टि*

जब तक सूरज चांद रहेगा, प्रणय तेरा नाम रहेगा, जैसे गगनभेदी नारों के बीच शहीद मेजर प्रणय नेगी को सैकड़ों नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। गुरूवार को पार्थिव शरीर उनके देहरादून जिले के भनियावाला स्थित आवास पहुंचते ही परिजन बिलख पड़े। इस दौरान सैकड़ों लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

शहीद मेजर प्रणय नेगी का पार्थिव शरीर हरिद्वार ले जाया गया। देहरादून जिले के भानियावाला के संगतियावाला गांव निवासी एक मेजर लेह में हाई एटीट्यूड पर ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे। मेजर के शहीद होने की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला सहित ग्रामीणों ने नम आंखों से शहीद मेजर को श्रद्धांजलि दी।

18 आर्टिलरी बटालियन में तैनात सुदर्शन नेगी के बेटे मेजर प्रणव नेगी (36) लेह में ड्यूटी पर थे। मंगलवार सुबह सेना मुख्यालय से मेजर प्रणव के परिजनों को सूचना मिली कि स्वास्थ्य खराब होने से वह शहीद हो गए हैं।

Latest news

Related news

- Advertisement -

You cannot copy content of this page