Connect with us

उत्तराखंड

*एसटीएफ को बड़ी सफलता- साढ़े तीन किलो चरस के साथ अन्तर्राष्ट्रीय तस्कर समेत दो गिरफ्तार*

देहरादून। एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने नशे पर बड़ा प्रहार किया है। एसटीएफ ने दो नशा तस्करों गिरफ्तार किया है। इस बार एएनटीएफ ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग–तस्कर व एक अन्य तस्कर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन किलो 400 ग्राम चरस बरामद की है। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपए आंकी गई है।

उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री के उत्तराखंड में ड्रग्स–फ्री देवभूमि अभियान के तहत एवं पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अभिनव कुमार के दिशा निर्देश पर एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स डीलरों के विरुद्र कार्यवाही के आदेश के क्रम में सीओ एसटीएफ आरबी. चमोला के पर्यवेक्षण में ए.एन.टी.एफ टीम(एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए थाना रायपुर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए जनपद देहरादून के थाना रायपुर क्षेत्रअंतर्गत, तपोवन रोड के पास से एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर धर्मराज धामी पुत्र हरी लाल निवासी नेपाल को गिरफ्तार कर लिया।

इसके अलावा एक अन्य तस्कर आयुष रावत पुत्र त्रिलोक सिंह रावत निवासी ग्राम नेगर थाना देवप्रयाग जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 20 को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 3 किलो 400 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी। मौके से दो चरस् तस्कर नीरज कठैत व सौरभ चौहान भागने में सफल रहे। गिरफ्तार अभियुक्त पिछले कई सालों से उत्तराखंड में चरस की सप्लाई कर रहे थे, गिरफ्तार अभी तो द्वारा पूछताछ पर बताया कि वह यह चरस नेपाल से लेकर आते हैं ।

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि ए.एन.टी.एफ. द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना रायपुर में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। एएनटीएफ यूनिट के निरीक्षक कुमार चौधरी, उप निरीक्षण विकास रावत, उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह,अपर उप निरीक्षण चिरंजीत सिंह व, मुख्य आरक्षी मनमोहन, मुख्य आरक्षी नरेंद्र पुरी,आरक्षी रामचन्द्र आरक्षी अमित,थाना रायपुर पुलिस टीम, उप निरीक्षक संजय रावत, कांस्टेबल विनोद, महिला कांस्टेबल तुलसी शामिल थे।

More in उत्तराखंड