Connect with us

उत्तराखंड

बहन को अस्पताल ले जाने के बहाने पड़ोसी से मांगी स्कूटी, महिला से की लूट

देहरादून। 28 जनवरी को कैनाल रोड पर महिला से पर्स लूटने वाले आरोपित को डालनवाला कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर डालनवाला एनके भट्ट ने बताया कि डीएल रोड निवासी पूनम ने तहरीर दी थी कि 28 जनवरी की शाम को वह कैनाल रोड से पैदल अपने घर आ रही थी। इसी दौरान पीछे से स्कूटी चालक ने उनके कंधे पर लटका पर्स छीना और भाग गया। पर्स में महिला ने एक मोबाइल फोन, आधार कार्ड और दो सोने के टाप्स रखे थे।
घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। शुक्रवार को अरविंद मार्ग से आरोपित को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी, मोबाइल फोन और कुछ नगदी बरामद की गई। आरोपित की पहचान शांति विहार रायपुर निवासी अमन उर्फ दुबली के रूप में हुई है।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसके पिता की कुछ समय से मृत्यु हुई थी जिसके कारण वह तनाव में आ गया। उसने स्मैक का नशा करना शुरू किया। कुछ महीने पहले उसकी मां ने उसे नशा मुक्ति केंद्र में भेजा था वहां से घर लौटने के बाद उसे दोबारा नशे की लत लग गई। घर की आर्थिक स्थिति खराब होने पर वह नौकरी की तलाश में था लेकिन उसे नौकरी नहीं मिली। नशे की पूर्ति के लिए आरोपित ने 28 जनवरी को अपने पड़ोसी से अपनी बहन काे अस्पताल तक ले जाने के लिए स्कूटी मांगी। राजपुर रोड से कैनाल रोड की तरफ पैदल आती एक महिला के कंधे से उसने पर्स छीन लिया और फरार हो गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड