Connect with us

उत्तराखंड

गुलदार ने खेत मे काम कर रहे ग्रामीण पर हमला किया, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

लालढांग। हरिद्वार वन प्रभाग की श्यामपुर रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले पीली पड़ाव गांव में गुलदार ने खेत में काम कर रहे एक ग्रामीण पर हमला बोल दिया। ग्रामीण ने शोर मचाया तो आसपास खेत में काम कर रहे अन्य लोगों ने उसको गुलजार के चंगुल से बचाया। ग्रामीण घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी श्यामपुर भी मौके पर पहुंच गए।


हरिद्वार वन प्रभाग की श्यामपुर, चिड़ियापुर और रसियाबड़ रेंज दोनों और घने जंगलों से भी हुई हैं। यही कारण है कि यहां भारतीय सहित अन्य जंगली जानवरों की आए दिन दस्तक सुनाई देती है। जंगली जानवर ग्रामीणों पर हमला करने के साथ ही उनकी फसल को भी तहस-नहस कर डालते हैं। शुक्रवार को पीली पड़ाव गांव में एक ग्रामीण अपने खेत में काम कर रहा था, तभी अचानक पीछे से एक गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। उसने शोर मचाया तो आसपास खेत में काम कर रहे हैं अन्य लोग वहां पहुंचे और ग्रामीण को गुलदार के चंगुल से छुड़ाया। लेकिन तब तक गुलदार उसे लहूलुहान कर चुका था।

गांव के पूर्व प्रधान शशि झंडवाल को सूचना मिलते ही उन्होंने घायलावस्था में युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां उसका उपचार चल रहा है। वही ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन क्षेत्राधिकारी श्यामपुर को दी तो उन्होंने मौके पर पहुंच युवक का इलाज कराने के साथ ही उसका उचित मुआवजा देने का भरोसा दिलाया। ग्रामीणों का आरोप था कि जंगली जानवरों के गांव में घुसने पर वन कर्मियों को सूचना देने के बाद भी वह समय से मौके पर नहीं पहुंचते हैं जिस कारण कई बार जंगली जानवर ग्रामीण ग्रामीणों पर हमला करने के साथ ही उनकी फसल को भी तहस-नहस कर डालते हैं। वन क्षेत्राधिकारी श्यामपुर वाई एस राठौड़ ने बताया कि जंगल बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण यहां अक्सर रिहायशी इलाकों में जंगली जानवर घुस आते हैं। पूरे स्टाफ को समय-समय पर क्षेत्र में गश्त करने को निर्देशित किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड