Connect with us

उत्तराखंड

सामान्य ज्ञान की जानकारी नहीं होने पर व्यास ने जताई नाराजगी कहा 3 माह में दुरस्त हो व्यवस्थाएं

अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं लीलाधर व्यास ने शुक्रवार को रामनगर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान राजकीय इंटर कॉलेज बैलपड़ाव में बच्चों को सामान्य ज्ञान की जानकारी नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। इसके अलावा विद्यालय में छात्र निधियों की जांच के लिए समिति गठित कर विभागीय अधिकारियों को तत्काल जांच किए जाने के निर्देश दिए।

एडी व्यास ने जीआईसी बैलपड़ाव में कक्षा-कक्षों में जाकर पठन-पाठन का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने छात्रों से सामान्य ज्ञान से संबंधित कुछ छोटे-छोटे प्रश्न पूछे, लेकिन बच्चे सही उत्तर नहीं दे सके। विद्यालय में सामग्री अव्यवस्थित तरीके से फैली हुई थी।

गेट पर लगा बोर्ड क्षतिग्रस्त अवस्था में था। कार्यालय कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका अलमारी में बंद थी। विद्यालय में लंबे समय से रंगरोगन नहीं किया गया था। एडी ने प्रधानाचार्य मनोज उप्रेती को विद्यालय के पठन-पाठन तथा आंतरिक व्यवस्थाओं में सुधार किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय की छात्र निधियों में कोई धनराशि नहीं है। इस पर एडी ने मुख्य शिक्षाधिकारी नैनीताल से जांच समिति गठित कर आंतरिक समीक्षा किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तीन माह के बाद पुनः निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान विद्यालय की व्यवस्थाएं दुरुस्त होनी चाहिए।

विद्यालय में पंजीकृत कुल 267 में से 225 बच्चे उपस्थित रहे। इसके बाद उन्होंने जीआईसी छोई रामनगर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों की मासिक परीक्षाएं चल रही थीं। उन्होंने प्रधानाचार्य त्रिलोचन पंत को पठन-पाठन के लिए और बेहतर प्रयास किए जाने के निर्देश दिए। यहां 312 में से 250 छात्र उपस्थित रहे। निरीक्षण में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड