उत्तराखंड
उपलब्धि: डीएसबी परिसर के सात छात्रों का राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए चयन
कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल के सात छात्रों को राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है। इससे पूर्व यूएस नगर में संपन्न हुई अंतर महाविद्यालयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता में डीएसबी परिसर ने बेहतर प्रदर्शन कर पहला स्थान हासिल किया।
डीएसबी परिसर नैनीताल के क्रीड़ाधिकारी डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि द्रोणा कॉलेज दिनेशपुर यूएस नगर में 22 व 23 फरवरी को अंतर महाविद्यालयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रदेशभर के कॉलेजों ने हिस्सा लिया। इस दौरान पुरुष वर्ग में डीएसबी परिसर पहले स्थान पर रहा। जबकि पिथौरागढ़ महाविद्यालय ने दूसरा स्थान हासिल किया। महिला वर्ग में बागेश्वर प्रथम, जबकि रुद्रपुर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले परिसर के साथ छात्रों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है। इसमें अलग-अलग भार वर्गों में पुरुष वर्ग के छह, जबकि महिला वर्ग की एक छात्रा शामिल है। पुरुष वर्ग में विभोर भट्ट, धीरज यादव, योगेंद्र, दीपक, कुंदन पांडे व आशीष कबडवाल तथा महिला वर्ग में भारती परगाई को चयनित किया गया है। छात्रों के चयन पर कुमाऊं विवि के कोच विनोद कुमार वैद्य तथा नैनीताल ताइक्वांडो क्लब के अध्यक्ष विश्वकेतु वैद्य समेत अन्य खेल प्रेमियों ने खुशी जाहिर कर बधाई दी है।