उत्तराखंड
PM मोदी यूक्रेन की मौजूदा हालात को लेकर कर सकते हैं रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात कर सकते हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह दावा किया है। गौरतलब है कि भारत में यूक्रेन के राजदूत ने आज सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी से गुहार लगाई थी कि वे युद्ध रोकने के लिए पुतिन से बात करें। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ,एनएसए अजीत डोभाल शामिल है।
राष्ट्रपति पुतिन द्वारा सैन्य कार्रवाई के आदेश के बाद रूस ने यूक्रेन पर ताबड़तोड़ मिसाइल हमले शुरू कर दिए हैं। इस हमले में कम से कम 50 लोगों की मौत हुई है। इनमें 10 आम नागरिकों के मारे जाने की बात सामने आई है। यूक्रेन ने भी रूस के 50 सैनिक मारने की बात कही है।