देश
रूस का यूक्रेन पर हमला ,यूक्रेन -रूस विवाद क्या तीसरे विश्वयुद्ध की आहट है?
आखिरकार जिसका डर था वही होने जा रहा है ,यूक्रेन रूस विवाद इतना बढ़ गया है की युद्ध की कगार पर आ खड़ा हुआ है। रूस ने कीव स्थित रक्षा मंत्रालय के साथ कई क्षेत्रों पर हमला किया व मिसाइलें दागी जिसमें यूक्रेन के लगभग 40 सैनिकों के मारे जाने की सूचना है ।वही यूक्रेन दावा कर रही है कि उसने रूस के दो सैनिकों को बंदी बनाया और एक हेलीकॉप्टर मार गिराया है।
हालांकि इन दोनों के विवाद में पूरे विश्व में खलबली मची हुई है, नाटो का कहना है कि रूस ने अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन किया है, व अमेरिका ने चेतावनी दी है कि ऐसा प्रतिबंध लगाया जाएगा कि जो दुनिया में आज तक नहीं लगाया गया है, यूक्रेन की मदद के लिए अमेरिका ने सेनाएं भेजी है ।यूक्रेन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार की है बता दें कि भारत और रूस के मित्रता के संबंध है , इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक महत्वपूर्ण बैठक का आह्वान किया है।